इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी-16 का रिजल्ट रोकने पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 का रिजल्ट रोकने पर कई अभ्यर्थियों ने सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज पर प्रदर्शन किया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी का परिणाम इनवैलिड घोषित होने से नाराज अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे।
19 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर विषय, भाषा व सीरीज के गोले भरने में इन अभ्यर्थियों से गलती हुई। इसके चलते ऐसे सभी अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट रूप उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया गया और 17 मार्च को घोषित परिणाम में उनके रोल नंबर पर इनवैलिड रिजल्ट लिखकर आने लगा।
इससे नाराज प्रदेशभर से आए अभ्यर्थियों का दावा है कि पेपर अच्छा हुआ था और वे सब पास हैं। कहा कि परिणाम रोके जाने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। गौरतलब है कि टीईटी-16 में महज 11 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं। लगभग दो हजार अभ्यर्थियों का परिणाम इनवैलिड की श्रेणी में है। सचिव सुत्ता सिंह व रजिस्ट्रार जीवेन्द्र सिंह ऐरी के कार्यालय में अभ्यर्थी इनसे मुलाकात नहीं कर सके।
जिन अभ्यर्थियों का परिणाम रुका है उनमें शकुन्तला यादव, राजेन्द्र सिंह, होरी लाल, रमेश कुमार, रणविजय पटेल, पंकज कुमार पांडेय, दीपिका गुप्ता, अरविन्द पटेल, अर्पण सरोज, उदय प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह, अनुष्का यादव, विनय त्यागी, उज्मा बानो, सुरेन्द्र कुमार सरोज, जंग बहादुर यादव, गिरीश चन्द्र, राधा यादव, अरुण कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार, कौशल कुमार, विजय कुमार यादव, श्रद्धा सिंह आदि का नाम शामिल है।
इनका कहना है
बाहर होने के कारण मेरी मुलाकात किसी से नहीं हो सकी। वैसे शासनादेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि ओएमआर शीट में समुचित सूचनाएं नहीं देने वाले अभ्यर्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा।
सुत्ता सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी