लखनऊ : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 16 मार्च से होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए मांगा गया शिक्षकों का ब्योरा विद्यालयों ने अभी तक नहीं उपलब्ध कराया
लखनऊ : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 16 मार्च से होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए मांगा गया शिक्षकों का ब्योरा विद्यालयों ने अभी तक नहीं उपलब्ध कराया गया। अब महज 10 दिन में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कब और कैसे होगी? इस पर अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए शहर में 150 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में करीब 5000 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होनी हैं। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के 750 से अधिक कॉलेजों से शिक्षकों का ब्यौरा निश्चित अवधि में उपलब्ध कराए जाने का फरमान जारी हुआ था। 1 इसके अलावा यह ब्योरा मिलने के बाद अधिकारी उसका सत्यापन करवाकर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती करते हैं। लेकिन परीक्षा में अब महज 10 दिन शेष हैं और महज 150 विद्यालयों द्वारा शिक्षकों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश त्रिपाठी इस बावत कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।