बरेली : 18 मार्च से शुरू होने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाओं के पेपर 15 मार्च को सभी बीईओ को मिल जाएंगे
बरेली । 18 मार्च से शुरू होने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाओं के पेपर 15 मार्च को सभी बीईओ को मिल जाएंगे। बीईओ को पेपर मुहैय्या कराने की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य को दी गई है।
18 से 23 मार्च तक कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा होनी है। कक्षा एक के बच्चों की सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा दो से पांच तक की मौखिक और लिखित दोनों जबकि कक्षा छह से आठ तक की लिखित परीक्षा होगी। 15 मार्च को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को डायट प्राचार्य कार्यालय से पेपर मिल जाएंगे। 16 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी सील बंद पैकेट संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करवा देंगे। वहां से समय सारणी के अनुसार सभी स्कूलों को पेपर भेजे जाएंगे। पेपर परीक्षा से पहले खोला जाएगा। उस समय स्कूल स्टाफ के साथ ही स्कूल प्रबंधन कमेटी के दो सदस्यों का भी होना अनिवार्य है। पेपर खुलने के बाद इन लोगों के हस्ताक्षर करवा कर वितरण किया जाएगा। एनएसए नरेंद्र पवार ने बताया कि 23 मार्च को पेपर खत्म होंगे। फिर 24 से 26 मार्च के बीच मूल्यांकन कार्य होगा। 30 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।