लखनऊ : राजधानी में बेसिक शिक्षा से संबद्ध स्कूलों की परीक्षा 18 मार्च से, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) षष्ठम मंडल महेंद्र सिंह राणा ने 28 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को समय सारिणी जारी करने के निर्देश दिए
लखनऊ: राजधानी में बेसिक शिक्षा से संबद्ध स्कूलों की परीक्षा 18 मार्च से होनी हैं। इसके लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) षष्ठम मंडल महेंद्र सिंह राणा ने 28 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को समय सारिणी जारी करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अधिकारियों ने परीक्षा शेड्यूल तैयार नहीं किया है। बच्चों व अभिभावकों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि कौन सा पेपर कब होगा। इसे लेकर अभिभावक शिक्षा भवन के चक्कर काटने को भी मजबूर हैं। 18 मार्च से होने जा रही कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाओं के लिए एडी बेसिक षष्ठम मंडल द्वारा एक विस्तृत समय सारणी 28 फरवरी को जारी की गई। इसके तहत दो मार्च तक जनपद से परीक्षा की समय सारिणी विकास खंडों, संकुल विद्यालय और विद्यालय स्तर तक जारी होनी थी। इसके बाद तीन मार्च से कक्षा एक से आठ तक के प्रश्नपत्र बनने थे। ये प्रश्नपत्र 13 मार्च तक छपकर डायट प्राचार्य की कस्टडी में रखने के निर्देश दिए गए थे, ताकि 16 मार्च तक प्रश्नपत्र स्कूलों के प्रधानाचार्य को सौंपे जा सकें। मगर परीक्षाओं का शेड्यूल बनाना ही अधिकारी भूले हुए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी का कहना है कि थोड़ा से विलंब जरूर हुआ है। मगर जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।