इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से होंगी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से होंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। इम्तिहान 21 मार्च तक चलेगा। परीक्षा की प्रक्रिया दो मार्च से ही शुरू हो जाएगी।
अधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि दो मार्च को जिले में समय सारिणी एवं अन्य निर्देशों को विकासखंड, संकुल विद्यालय एवं विद्यालय तक भेजे जाएंगे। तीन मार्च को जिला स्तर पर कक्षा एक से पांच एवं कक्षा छह से आठ तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण होगा। 13 मार्च को जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों का मुद्रण एवं शील्ड पैकेट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्य की कस्टडी में रखा जाएगा।