संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी, कल बीआरसी पहुंचेगा प्रश्नपत्र
संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। 14 मार्च को डायट से ब्लाकों में प्रश्नपत्र पहुंचेगा। सील बंद प्रश्नपत्र खंड शिक्षाधिकारियों की देख-रेख में विद्यालयों पर पहुंचेगे।
सील बंद प्रश्नपत्र की को¨डग के अनुसार नौ ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपा। सुचारु रूप से प्रश्नपत्रों का वितरण कराकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीएसए ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। बोर्ड के चार सचल दस्ता विद्यालयों में सघन निरीक्षण करेंगे। ब्लाक में खंड शिक्षाधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे।
प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 से 11.30 तथा द्वितीय पाली12.30 से 02.30 तक चलेगी।
परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा के लिए अन्य जनपद के डायट से पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। वे पूरे समय रहकर जनपद में रहकर निगरानी करेंगे।
-------
नकल विहीन होगी परीक्षा
परिषदीय विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती रोस्टर के हिसाब से होगी। आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी पारदर्शिता व निष्पक्षता से कराई जाएगी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा ¨हदी,गणित, अंग्रेजी तीन कार्य दिवस में समाप्त होगी। कक्षा दो व तीन की लिखित व मौखिक परीक्षा भी तीन दिन 18,20 व 21 को दो पाली में होगी। तीन से आठ के बच्चों की सभी विषय की परीक्षा लिखित होगी।
- गजराज यादव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी