प्रतापगढ़ : 18 मार्च से शुरू होगी परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्र मुहैया कराएगा बेसिक शिक्षा विभाग, परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर कापी खरीदने के लिए स्कूलों को भेजा जा रहा 17 लाख
प्रतापगढ़ : अट्ठारह मार्च से शुरू हो रही परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर कापी खरीदने के लिए स्कूलों को 17 लाख रुपये भेजा जा रहा है।1कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो से पांच तक प्रत्येक छात्र के हिसाब से साढ़े सात रुपये और कक्षा छह से आठ तक प्रत्येक छात्र के लिए 15 रुपये कापी खरीदने को विद्यालय की प्रबंध समिति खाते में भेजा जा रहा है। कक्षा दो से पांच तक के लिए 10 लाख 34 हजार 419 रुपये और कक्षा छह से आठ तक के लिए सात लाख एक हजार 370 रुपये एक दो दिन में खाते में पहुंच जाएगा। यह परीक्षा 18 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक और दूसरी पाली में साढ़े बारह बजे से तीन बजे तक होगी।पहले दिन 18 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा एक की हंिदूी की मौखिक परीक्षा व कक्षा दो से आठ तक हंिदूी की लिखित परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा एक की संस्कृत व उर्दू की मौखिक परीक्षा, कक्षा दो की हंिदूी की मौखिक परीक्षा, कक्षा तीन से पांच तक की सामाजिक विषय, कक्षा छह से आठ तक की पर्यावरण अध्ययन की लिखित परीक्षा होगी। 20 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा एक व दो की अंग्रेजी मौखिक परीक्षा, कक्षा तीन से पांच तक अंग्रेजी व कक्षा छह से आठ तक सामाजिक विषय की लिखित परीक्षा होगी।
दूसरी पाली में कक्षा दो की संस्कृत व उर्द की मौखिक परीक्षा, कक्षा तीन से पांच तक संस्कृत व उर्दू, कक्षा छह से आठ तक की शारीरिक शिक्षा की लिखित परीक्षा होगी। 21 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा एक में पर्यावरण अध्ययन की मौखिक परीक्षा, कक्षा दो से आठ तक की गणित की लिखित परीक्षा, दूसरी पाली में कक्षा एक व दो की गणित की मौखिक परीक्षा, कक्षा छह से आठ तक की संस्कृत व उर्दू की लिखित परीक्षा होगी।’
🔴 18 मार्च से शुरू होगी परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा
🔵 प्रश्नपत्र मुहैया कराएगा बेसिक शिक्षा विभाग