18 अप्रैल से होंगी बीटीसी परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में अध्यापक बनने का सपना पाल कर बीटीसी का प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर के हिसाब से परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने बीटीसी 2013, 2014, 2015 के बैच की समेस्टर वाइज परीक्षा 18 अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यत: परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसमें प्रथम पॉली सुबह 10 बजे और दूसरी पॉली दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य होंगी। जबकि विज्ञान, गणित जैसी परीक्षाएं ए-एक घंटे की आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। बीटीसी 2015 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 अप्रैल को सुबह पॉली में 10 बजे से बाल विकास विषय के प्रश्नपत्र में आधारित होगी। जबकि दूसरी पॉली में शिक्षा के अधिगम की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी। 19 अप्रैल को विज्ञान एवं गणित, सामाजिक अध्ययन परीक्षाएं होंगी। 20 अप्रैल को ¨हदी, संस्कृत, कंप्यूटर की परीक्षा एक दिन में होगी। इसी तरह बीटीसी 2013 की तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर, वर्ष 2014 बीटीसी के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में फेल प्रशिक्षुओं को भी मौका मिलेगा। परीक्षा कार्यक्रम आते ही प्रशिक्षुओं मे तैयारी को लेकर खासा उत्साह नजर दिखा। अब डायट प्रशासन को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम करना होगा।