जौनपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मनमाफिक परीक्षा केंद्र नहीं मिलने और सख्ती के चलते अब तक आठ दिनों में 19 हजार छात्र परीक्षा छोड़ चुके
जौनपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में मनमाफिक परीक्षा केंद्र नहीं मिलने और सख्ती के चलते अब तक आठ दिनों में 19 हजार छात्र परीक्षा छोड़ चुके हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा चालू सत्र की परीक्षा में केंद्रों की संख्या भी कम कर दी गई है। दागी कालेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। 17 परीक्षा केंद्रो को संवेदनशील घोषित कर उन पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष की अपेक्षा छात्रों की संख्या घट गई है। वर्ष 2016 में हाईस्कूल की परीक्षा में 111851 छात्र परीक्षा में बैठे थे। जबकि वर्ष 2017 में छात्रों की संख्या घटकर 111353 हो गई। इसी प्रकार वर्ष 2016 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 97048 छात्र थे जबकि 2017 में 89677 छात्र शामिल हुए। वर्ष 2015 की हाईस्कूल परीक्षा में 108514 छात्र शामिल हुए। इसमें कुल 56196 बालक और 52318 बालिकाएं थी। संस्थागत परीक्षा में 101146 छात्र शामिल हुए थे। जबकि व्यक्तिगत परीक्षा में 6254 बालक और 1114 बालिका थी। वर्ष 2016 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 111851 छात्र शामिल हुए। जिसमें संस्थागत परीक्षा में 51549 बालक और 53116 बालिकाएं थी। जबकि व्यक्तिगत परीक्षा में 6218 बालक और 968 बालिका शामिल थी। इस प्रकार इस परीक्षा में 57767 बालक और 54084 बालिकाएं शामिल हुई।
इंटरमीडिएट वर्ष 2015 की परीक्षा में 95390 छात्र शामिल हुए। जिसमें संस्थागत के 42199 बालक और 44544 बालिकाएं थी। जबकि व्यक्तिगत परीक्षा में 8647 छात्र शामिल हुए। जिसमें 6077 बालक और 2570 बालिकाएं है। वर्ष 2016 की परीक्षा में इंटरमीडिएट में कुल 97048 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें संस्थागत 43899 बालक और 45185 बालिकाएं थी। जबकि व्यक्तिगत परीक्षा में 5604 बालका और 2360 बालिकाएं थी। इस प्रकार परीक्षा में कुल 49503 बालक और 47545 बालिकाएं शामिल हुई।
2017 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 111353 छात्र शामिल हुए। संस्थागत छात्र के रूप में 50708 बालक और 50518 बालिकाएं है। जबकि व्यक्तिगत छात्र के रूप में 9175 बालक और 952 बालिकाएं है। इंटरमीडिए परीक्षा में 89677 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जिसमें संस्थागत छात्र के रूप में 39874 बालक और 42154 बालक हैं। जबकि व्यक्तिगत छात्र के रूप में 5784 बालक और 1865 बालिकाएं है।