रामपुर : तीन हजार प्राइमरी शिक्षकों के आरडी खातों में 20 लाख का घपला पकड़ में आया
रामपुर। तीन हजार प्राइमरी शिक्षकों के आरडी खातों में 20 लाख का घपला पकड़ में आया है। शिक्षकों के खाते में एक-एक किस्त का पैसा जमा नहीं किया गया है, जिससे शिक्षा विभाग और डाकघर संदेह के घेरे में आ गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी ने इस संबंध में डाकघर को पत्र भी लिखा है।
प्राइमरी शिक्षकों के विभाग ने आरडी खाते खुलवाए हैं। इन खातों का संचालन पहले विभाग द्वारा खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय स्तर से कराया जाता था। ब्लाक स्तर पर ही शिक्षकों के खाते में पैसा जमा किया जाता था, लेकिन जुलाई 2013 से खातों का संचालन लेखा कार्यालय कर रहा था। इसी के जरिए जनपद के तीन हजार शिक्षकों के खाते में हर माह पैसा जमा किया जाता है। कुछ शिक्षक हर माह पांच सौ के हिसाब से कटौती करा रहे थे और कुछ शिक्षक एक हजार रुपये महीना जमा करा रहे थे। शिक्षकों के वेतन से आरडी खाते की कटौती नवंबर 2016 तक की गई है। इस हिसाब से उनकी 41 किस्ते जमा होना चाहिए, लेकिन एक किस्त कम जमा की गई है। कटौती बंद होने के बाद विभाग ने शिक्षकों की पासबुकें वापस कर दीं। शिक्षकों ने डाकघर जाकर जमा धन की जानकारी की, जिस पर एक किस्त कम जमा किए जाने का पता चला। मंगलवार को शिक्षक लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल से मिले और मामले की जानकारी दी। लेखाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के खाते में पूरी किस्तें जमा की गई हैं। उन्होंने डाकघर को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा कि शिक्षकों के खाते में पूरा पैसा जमा कर भुगतान दिया जाए।
आरडी खातों का विभाग का अंदरूनी मामला है। यदि मुझे कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कराई जाएगी। -अरुण शंख्यधार, पोस्ट मास्टर, हेड पोस्ट आफिस
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...