इलाहाबाद : टीजीटी 2013 के छह विषयों के अंतिम परिणाम पर रोक
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के टीजीटी 2013 के छह विषयों के अंतिम परिणाम जारी करने पर भी रोक लगा दी गई है। यह कदम शासन के निर्देश पर उठाया गया है। इसके पहले लोकसेवा आयोग के भी कुछ परिणामों पर रोक लगाई गई है। चयन बोर्ड के जिन छह विषयों के परिणामों पर रोक लगाई गई है, वह अगले कुछ दिनों में जारी भी होने थे लेकिन अब रिजल्ट सील कर दिए गए हैं। चयन बोर्ड मंगलवार को टीजीटी कला और बुधवार को टीजीटी कृषि एवं जीव विज्ञान का परिणाम जारी कर चुका है।
टीजीटी 2013 में सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, हिंदी, संस्कृति, कताई-बुनाई और सिलाई के परिणाम जारी करने पर रोक लगाई है। सामाजिक विज्ञान के बालक वर्ग में 720 एवं बालिका वर्ग में 86 पदों के लिए 1.11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी तरह शारीरिक शिक्षा के 194 पदों के लिए 28 हजार से अधिक, हिंदी में बालक वर्ग के 838 एवं बालिका वर्ग के 71 पदों के लिए 60 हजार से अधिक, संस्कृत के 472 पदों के लिए 31 हजार से अधिक, कताई बुनाई के चार पदों के लिए तीन सौ से अधिक और सिलाई शिक्षक के 13 पदों के लिए छह सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
बोर्ड के अफसर इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक शासन ने गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है। हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।