इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 में सिर्फ दस फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद ।उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 में सिर्फ दस फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। शुक्रवार को कार्यालय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। रिजल्ट संबंधित वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी घर बैठे परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम एक माह तक उपलब्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पिछले साल 19 दिसंबर का आयोजित की गई थी। प्राथमिक स्तर पर दो लाख 54 हजार 68 अभ्यर्थियों और उच्च प्राथमिक स्तर पर पांच लाख एक हजार 821 अभ्यर्थियों ने यूपीटीईटी में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया था। प्राथमिक स्तर पर दो लाख 21 हजार 654 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 25 हजार 226 सफल घोषित किए गए। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पर यूपीटीईटी में शामिल चार लाख 54 हजार 616 में से 50 हजार 138 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह के अनुसार परीक्षा परिणाम वेबसाइट ‘http://upbasiceduboard.gov.in’ पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर जाकर निर्धारित पोर्टल पर अपना अनुक्रमांक भरने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम संबंधित वेबसाइट पर 17 अप्रैल को शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।