लखनऊ : जल्द खत्म होगी 21 लाख सरकारी कर्मचारियों को डीए मिलने की रुकावट
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी के 21 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को जनवरी से मिलने वाले महंगाई भत्ते व महंगाई राहत के लिए नई सरकार के पदारूढ़ होने का इंतजार करना होगा। नई सरकार बनने के बाद ही इस संबंध में कार्यवाही आगे बढ़ेगी।
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दो फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनरों के लिए इतनी ही महंगाई राहत (डीआर) जनवरी से देने को मंजूरी दी है।
जनवरी से डीए व डीआर बढ़कर चार फीसदी हो जाएगा। प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र के बराबर डीए व डीआर देती है।
डीए व डीआर का भुगतान जनवरी से ही करना होगा, लेकिन इसका नकद भुगतान कब से किया जाए, यह नई सरकार ही तय करेगी। वित्त मंत्री इस पर निर्णय लेते हैं। नई सरकार बनने के बाद ही इस पर फैसला होने की संभावना है।