देवरिया : परीक्षा 21 को, पहले ही खोल दिया प्रश्नपत्र, शुक्रवार को थी संगीत वादन की परीक्षा, खोला गायन का पर्चा
जागरण संवाददाता, देवरिया : यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन आदर्श स्व. श्री जियावन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा बाजार परीक्षा केंद्र पर संगीत गायन विषय का प्रश्नपत्र खुल गया, जबकि यह परीक्षा 21 मार्च को होनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव को पूरे मामले से अवगत कराया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। संगीत गायन का दूसरा सेट मंगवाया गया है।1हाईस्कूल की परीक्षा में शुक्रवार को सुबह की पाली में संगीत वादन का पेपर था। इस विषय के एक भी परीक्षार्थी आदर्श स्व. श्री जियावन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवा बाजार परीक्षा केंद्र में नहीं हैं। इतना ही नहीं इस केंद्र पर शुक्रवार को किसी अन्य विषय की परीक्षा भी नहीं थी। यहां 21 मार्च को संगीत गायन का पेपर होना है, जिसमें पांच परीक्षार्थियों को शामिल होना है।
केंद्र व्यवस्थापक ने सुबह की पाली में संगीत गायन का प्रश्नपत्र खोल दिया। परीक्षा खत्म होने तक एक भी परीक्षार्थी नहीं आया तो केंद्र व्यवस्थापक ने बंडल संकलन केंद्र राजकीय इंटर कालेज में जमा कराने भेज दिया। संकलन केंद्र पर बंडल पहुंचने पर जानकारी हुई कि संगीत वादन का कोड 828 है। जमा किए जा रहे बंडल पर कोड 827 अंकित है। जिसे काटकर 828 कर दिया गया है। पूछताछ में सच्चाई सामने आने पर खलबली मच गई। आनन-फानन में संकलन केंद्र के प्रभारी ने इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले की जानकारी बोर्ड को दे दी है।
🔴 शुक्रवार को थी संगीत वादन की परीक्षा, खोला गायन का पर्चा
🔵 आदर्श स्व. श्री जियावन उच्चतर मा.वि. बेलवा बाजार का मामला