मैनपुरी : फर्जी दस्तावेजों पर बने 22 शिक्षक बर्खास्त, शिक्षक बनने के लिए फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए।
जासं, मैनपुरी: बच्चों को सत्य और ईमानदारी का पाठ पढ़ाने का जिनके कंधे पर भार था, वो झूठ और बेईमानी के मास्टर निकले। शिक्षक बनने के लिए फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए। जांच में मामला पकड़ में आने पर 22 शिक्षकों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया। एक अन्य शिक्षक दो माह पहले ही बर्खास्त हो चुका है।
वर्ष 2016 में जिले में दो चरणों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां हुई थीं। पहले चरण में 10 हजार और दूसरे चरण में 10,800 शिक्षक नियुक्ति किए गए। इन शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेजों की दो माह पहले जांच हुई। इसमें एक शिक्षक फर्जी मिला, तो उसे तभी बर्खास्त कर दिया। बड़े फर्जीवाड़े की आशंका पर अन्य शिक्षकों के दस्तावेज भी जांचे गए तो 22 और शिक्षकों के दस्तावेज भी फर्जी पाए गए हैं।
इन 22 शिक्षकों को लगभग 25 दिन पहले सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया। नोटिस के मिले जवाबों पर फैसला करने को बेसिक शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव ने बताया कि जांच कमेटी ने बुधवार को 22 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दीं। जबकि 15 हजार शिक्षक भर्ती में मिले छह संदिग्ध शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चल रही है।