इलाहाबाद : 236 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर 1.03 लाख परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, मऊ : शुचिता के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2017 को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 236 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1.03 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की प्रशासनिक निगरानी के लिए 236 इंटर कॉलेजों को तहसीलों के अनुसार चार जोन और 45 सेक्टर में बांटकर उनपर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल के 58736 परीक्षार्थी हैं, जिसमें 31553 बालक तथा 27183 बालिकाएं हैं। वहीं इंटर में कुल 44708 परीक्षार्थी हैं। इसमें 22512 बालक तथा 22196 बालिकाएं हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 103444 है। सबसे ज्यादा संख्या संस्थागत परीक्षार्थियों की है। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में केवल 2365 व्यक्तिगत परीक्षार्थी ही हैं। इनमें हाईस्कूल में केवल 798 व इंटर में 1567 हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से सभी केंद्रों पर परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा सामग्री सभी 236 केंद्रों पर पहुंचा दी गई है। हर उड़न दस्ते में बालिकाओं की निगरानी के लिए महिला कर्मचारियों व विशेष प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आंकड़े एक नजर में
103444 कुल परीक्षार्थी
31553 बालक हाईस्कूल
27183 बालिका हाईस्कूल
22512 बालक इंटरमीडिएट
22196 बालिका इंटरमीडिएट
236 बोर्ड परीक्षा केंद्र
4 जोन
45 सेक्टर