लखनऊ : 25 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त करने का नोटिस, बोर्ड परीक्षा कक्ष निरीक्षक न भेजने पर की गई कार्रवाई, सरकारी व एडेड स्कूलों के प्रबंधक व प्राचार्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई के आदेश
लखनऊ। राजधानी के करीब 25 निजी स्कूलों समेत 41 स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ कार्रवाई शनिवार को शुरू कर दी गई। निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के चलते मान्यता समाप्त किए जाने की कार्रवाई की गई है। वहीं, सरकारी और एडेड स्कूलों के प्रबंधन /प्रिंसिपल के खिलाफ विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को स्कूल से न भेजे जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। इन स्कूलों के शिक्षकों को ड्यूटी एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज नक्खास, चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज गहदेव, कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज मलिहाबाद, क्लासिक मॉन्टेसरी स्कूल, रामदुलारी काशी प्रसाद इंटर कॉलेज, शान्ति शिक्षा निकेतन,एस पब्लिक हाईस्कूल, देश भारती स्कूल और बृजभूषण कॉलेज में लगाई गई है।
यह स्कूल हैं शामिल
यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज, एक्जान मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ इंटरमीडिएट कॉलेज, नेशनल पब्लिक हाईस्कूल, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, नन्हें सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, एसपी सिंह इंटर कॉलेज, खुशहालदास इंटर कॉलेज, प्रगतिशील स्कूल, बल्दी प्रसाद इंटर कॉलेज, महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप हाईस्कूल, विद्यास्थली हाईस्कूल, राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल, सगुन पब्लिक हाईस्कूल, मैप मॉडर्न स्कूल, श्याम मेमोरियल स्कूल,लार्ड बुद्धा स्कूल, योगेश्वर ऋषिकुल स्कूल, सिटी कॉन्वेंट कॉलेज, समेत अन्य स्कूल शामिल हैं।