लखनऊ : 25 मार्च तक ट्रेजरी में जमा करे बिल, वर्ना हो जाएगा लैप्स
लखनऊ। चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में चंद दिन बचे हैं। अभी भी विभागों के पास योजनाओं और अन्य मदों का लाखों का बजट पड़ा है। इस बजट को लैप्स होने से बचाने के लिए विभागों को अपना पूरा लेखाजोखा 25 मार्च तक ट्रेजरी में प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ट्रेजरी में पेश किए गए बिल बाउचर बेकार हो जाएंगे। लोककल्याण में लगने वाला सारा पैसा सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा। यानी लैप्स हो जाएगा।
आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट के मुख्य कोषाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि 25 मार्च के बाद किसी भी विभाग का बिल बाउचर नहीं लिया जाएगा। 25 तक सभी विभागों को अपने बजट को कोषागार में उपलब्ध कराना होगा। जिससे इसकी जांच की जा सके। इसके बाद ई-पेमेंट के माध्यम से बिलों का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि 25 के बाद किसी से बिल नहीं लिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग स्वयं जिम्मेदार होंगे