गोण्डा : 27 की काउंसि¨लग, मेरिट से बाहर अभ्यर्थियों के लौटाए अभिलेख
गोंडा: पंतनगर स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय पर 16448 शिक्षक भर्ती में जिले में रिक्त 29 पदों पर काउंसि¨लग कराई गई। इसमें सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 27 अभ्यर्थी शामिल हुए। बीएसए अजय कुमार ¨सह व बीईओ डॉ. अविनाश दीक्षित ने अभिलेखों की जांच कर उन्हें जमा कराया। वहीं 12460 शिक्षक भर्ती के तहत 18 से 20 मार्च के बीच कराई गई काउंसि¨लग में कटऑफ मेरिट से बाहर हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों की छटनी कर उसे वापस किया गया। बीएसए ने बताया कि काउंसि¨लग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाए जा रहे हैं।
तैनात रही पुलिस
-काउंसि¨लग व अभिलेख वापसी को लेकर मंगलवार को भी कार्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात था। अनावश्यक लोगों के आने जाने पर रोक लगी हुई थी। जिससे भीड़ के बाद भी हंगामे की स्थिति नहीं बनी। देर शाम तक अभ्यर्थियों के अभिलेख लौटाया जाते रहे।
कटऑफ मेरिट
वर्ग अंतिम चयनित कटऑफ मेरिट
-सामान्य - 74.17
-ओबीसी - 72.71 जन्मतिथि चार मई 1990
-अनुसूचित - 68.69
-अनुसूचित जनजाति - 64.58
-²ष्टि बाधित - 69.21
-श्रवण बाधित - 69.51
-चलन क्रिया विकलांग- 71.15
-भूतपूर्व सैनिक - 57.73
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित - 67.73