इलाहाबाद : यूपीबोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से!
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन आगामी अप्रैल माह से शुरू हो रहा है। इसकी संभावित तारीख 27 अप्रैल है। हर साल परीक्षा खत्म होने के चंद दिन बाद ही मूल्यांकन शुरू हो जाता है, इस बार भी परीक्षा 21 अप्रैल तक चलनी है उसके पांच दिन बाद मूल्यांकन शुरू होने के आसार हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजा है। वहां से मुहर लगते ही औपचारिक रूप से तारीख घोषित होगी। बोर्ड प्रशासन मूल्यांकन कार्य जल्द शुरू कराने का इसलिए भी पक्षधर है, ताकि परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सके। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इन दिनों पूरे उफान पर हैं। 21 अप्रैल तक सारी परीक्षाएं पूरी होनी है। उसी के साथ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। परीक्षा खत्म होने के बाद तीन से चार दिन तक कॉपियां दूसरे जिलों में भेजी जाएंगी। प्रदेश के करीब ढाई सौ केंद्रों पर मूल्यांकन होना है। सचिव शैल यादव ने बताया कि जल्द ही मूल्यांकन प्रस्ताव पर शिक्षा निदेशक की मुहर लगने के बाद तारीख का औपचारिक एलान करेंगे।उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 अप्रैल से!