शाहजहांपुर : अनुपस्थित मिले 30 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका
शाहजहांपुर। मिर्जापुर, निगोही, बंडा और कलान के परिषदीय विद्यालयों की कलई निरीक्षण में खुल गई। शिक्षक, शिक्षामित्र व प्रेरक स्कूल से नदारद मिले, जिस पर शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया। वहीं शिक्षामित्रों का मानदेय रोका गया। बीएसए की सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप मचा है।
छह मार्च को मिर्जापुर में क्रास चेकिंग कराई गई। इसमें प्राथमिक विद्यालय अभिचारपुर से सहायक अध्यापक अनिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय कादराबाद से उदयराज, प्राथमिक विद्यालय कुनियां प्रथम से नीलमरानी, प्राथमिक विद्यालय सिंघापुर प्रथम से योगेश शर्मा गायब मिले। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बीघापुर से नंदराम, प्राथमिक विद्यालय नरसुइया से गीता देवी, प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर प्रथम संजू रानी, प्राथमिक विद्यालय बानगांव द्वितीय अनुपम वत्स, प्राथमिक विद्यालय मंशा नगला के गिरिजेश कुमार गौतम व निर्मला देवी, प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में अंकित पटेल, प्राथमिक विद्यालय माधवपुर में सत्यवीर सिंह अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह निगोही ब्लाक में 25 फरवरी को चेकिंग हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालय गढ़ा की इंचार्ज प्रधानाध्यापक सीमा सिंह, प्राथमिक विद्यालय रटा में गायत्री कुसुम, प्राथमिक विद्यालय उदारा द्वितीय विनय कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में अमृता सिंह गायब मिली। प्राथमिक विद्यालय रधीरपुर चकुलिया में इशरत जहां, प्राथमिक विद्यालय रतूली से अफजाल अहमद सिद्दीकी व पिंकी रानी, प्राथमिक विद्यालय चक से राजवीर, प्राथमिक विद्यालय कुदिरना से फरहत परवीन, शिल्पी यादव, नीलम, सीता सिंह गायब पाई गई। कलान में प्राथमिक विद्यालय भरामई में पिंकी गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय अगरासी से राकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय डम्मरनगला से राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय खजुरी प्रथम से राखी सिंह, प्राथमिक विद्यालय धनसिंह नगला से राकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय हरेलनगरा से रेखा गायब मिले। प्राथमिक विद्यालय वजीदापुर से आशीष प्रताप, प्राथमिक विद्यालय सुनीता यादव, प्राथमिक विद्यालय सहदरापुर से मनोज कुमार गायब मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय हथनीनगला से संजू श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं। इनका मानेदय रोका गया।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सोहरण की शिक्षामित्र आशा देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडरी आश्रम से अनुदेशक इरफान अली, प्राथमिक विद्यालय कांकर से शिक्षामित्र सुनीता शर्मा, उदयपुर भूड़ा से अनुदेशक रुपेश कुमारी गायब मिली। प्राथमिक विद्यालय नगला पिपरिया से शिक्षामित्र प्रीति देवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुर भूड़ा से योगेश कुमार, बीघापुर से अनुदेशक यादवेंद्र कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघ्ज्ञा से कौशल किशोर, व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघा से अनुदेशक हिमांशु शुक्ला अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह बंडा के प्राथमिक विद्यालय पड़री किशनपुर से अनुदेशक प्रतिमा सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदुलपुर से अनुदेशक श्याम लता, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथ से गुरमीत कौर अनुपस्थित पाई गई। बीएसए देवेंद्र पांडेय ने बताया कि इन शिक्षामित्र व अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया गया।