लखनऊ : सरकारी स्कूलों की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के 30वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया
लखनऊ। सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के 30वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियनशिप लखनऊ ने नाम रही। बनारस दूसरे और सहारनपुर तीसरे स्थान पर रहा।
समापन समारोह में बच्चों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) ललिता प्रदीप, रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित रजिया जैदी, एशियन गेम्स की खिलाड़ी मंजू बिष्ट, कुमुद तिवारी, एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा व नीमा उपस्थित रहे। रविवार को बच्चों की कबड्डी, खो-खो दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्क थ्रो, गोला थ्रो, बालीबाल, हैंडबाल, बैट मिंटन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि की ओर से मैडल व शील्ड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने तथा संचालन के लिए एडी बेसिक महेंद्र सिंह राना, बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी व अन्य अनेक जिलों के शिक्षाधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाएं व खेल अनुदेशक भी उपस्थित थे।