इलाहाबाद : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अटकी 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । चुनाव आचार संहिता के कारण परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अटकी 32022 अंशकालिक शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद अनुदेशकों की संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया 23 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरी गईं प्रविष्टियों के आधार पर एक लाख 53 हजार 203 अभ्यर्थियों का एक्सेल डाटा और 1013 अभ्यर्थियों की निरस्त सूची प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के साथ प्रेषित कर दी है कि पहले चरण के तहत प्रथम काउंसलिंग में जनपदों के लिए आवंटित पदों के सापेक्ष उस जिले में निवास करने वाले अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
उनकी ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पहली काउंसलिंग के तहत भी अगर जनपद में निर्धारित पद नहीं भरे जा सके तो उसी जनपद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए दूसरी काउंसलिंग का आयोजन भी कराया जाएगा, जिसमें पहली काउंसलिंग की कटऑफ मेरिट के नीचे के दो गुना अभ्यर्थियों को एक और मौका प्रदान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार 31 मार्च तक जनपद स्तर पर दो गुना जांच सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा ली जाएगी। दो अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जनपद में अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना देने के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया जाएगा। चार से नौ अप्रैल के बीच पहली काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर 17 से 20 अप्रैल के बीच दूसरी काउंसलिंग कराई जाएगी। 23 अप्रैल को अनंतिम सूची तैयार कर जिला चयन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा दी जाए।