इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं देंगे 3.35 लाख बच्चे
इलाहाबाद । जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शनिवार से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षा में 335424 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी और परिणाम की घोषणा 30 मार्च को होगी। एक अप्रैल से 2017-18 का नया सत्र शुरू होगा।
जिला समन्वयक प्रशिक्षण पुरन्दर वर्मा के अनुसार कक्षा एक में 53941, दो में 62657, तीन में 62412, चार में 64993 और पांच में 58141 बच्चे कुल (2,48233) परीक्षा देंगे। कक्षा छह, सात व आठ में क्रमश: 28607, 29344 व 27570 बच्चे हैं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा छह में 623, सात में 591 व आठ में 556 छात्राएं हैं। इस प्रकार छह से आठ तक कुल 87191 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए सभी ब्लाकों को पेपर उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा 9.30 से 11.30 और 12.30 से 2.30 बजे की दो पालियों में होगी।
31 सचल दल रखेंगे परीक्षा पर नजर
इलाहाबाद। शनिवार से शुरू हो रही परिषदीय स्कूलों की परीक्षा पर नजर रखने के लिए 31 सचल दल गठित किए गए हैं। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप, बीएसए हरिकेश यादव, खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह, पुरन्दर वर्मा, विमल कुमार मिश्र, संजय कुमार, योगेश, अनिल द्विवेदी, श्रद्धा गोबरेले के अलावा ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियों को सचल दल में शामिल किया गया है।