एटा : जिले में बड़े स्कूल बस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग नहीं जागे, स्कूल बस पलटने से 40 बच्चे घायल
सूचना पर दौड़ पड़े बच्चों के माता-पिता : बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही इन बच्चों के अभिभावक रोते-चीखते हुए दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। किसी अनहोनी की आशंका से महिलाएं रो रही थीं। बच्चों के माता-पिता प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ पड़े और अपने बच्चों को सकुशल देखकर उनकी जान में जान आयी। जबकि पांच गंभीर बच्चों के माता-पिता को पुलिस ने बच्चों के साथ आगरा रवाना किया।1
नहीं ली घटना से सीख1बीते 19 जनवरी को अलीगंज के निकट असदनगर में हुई बस दुर्घटना में बस चालक और 12 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जेएस विद्या निकेतन के 12 बच्चे ट्रक-बस भिड़ंत में मारे गए थे। इस घटना के बाद मारहरा में बच्चों से भरी मैजिक पलट गई थी, जिसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हुए थे। पिछले 15 फरवरी को अवागढ़ में किला रोड पर इसी सिटी कॉन्वेंट स्कूल की बस मुहल्ला तवायफान में करंट की चपेट में आ गई थी। इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए।
कंप्यूटर ऑपरेटर को भेज दिया बच्चों को लेने के लिए, संकरी सड़क पर बिगड़े संतुलन से हुआ हादसा
जागरण संवाददाता, एटा: जिले में बड़े स्कूल बस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग नहीं जागे। इसका अंजाम हुआ कि अवागढ़ क्षेत्र में उड़ेरी गांव के पास 45 बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई। हादसे में 40 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत नाजुक है। बस पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के गांव के लोगों और राहगीरों ने बस के शीशे तोड़ बच्चों को बाहर निकाला। इनमें पांच की हालत नाजुक देख आगरा रेफर किया है। बस कंप्यूटर ऑपरेटर चला रहा था।1अवागढ़ के किला रोड स्थित सिटी कॉन्वेंट स्कूल की बस (यूपी-83 सी 6549) मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे मींसाकलां, मींसाखुर्द, उड़ेरी, सरकरी, नरौरा, लालगढ़ी सहित आसपास के कई गांवों के बच्चों को लेकर आ रही थी। उड़ेरी गांव के पास लिंक रोड पर बस का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गई। बस चालक रवि पुत्र रमेशचंद्र यादव निवासी निधौलीकलां मौका पाकर फरार हो गया। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटनास्थल पर बताया कि बस पलटने के बाद उसमें सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर हम गांव वाले बचाव को दौड़ पड़े। बस के शीशे तोड़ रोते-बिलखते बच्चों को बाहर निकाला। उधर, घटना की जानकारी होने पर बच्चों के अभिभावक भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घायल बच्चों को लेकर उनके अभिभावक प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लेकर चले गए। कुछ बच्चे प्राइवेट चिकित्सकों के यहां से आगरा रेफर कर दिए। घटना की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच लिए। स्वास्थ्य केंद्र अवागढ़ की टीम एंबुलेंस के साथ आ गई। मौके पर मिले घायल बच्चों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार किया। एसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि सिटी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे पास के गांव नरोरा, उड़ेरी, मींसाखुर्द, मिसापुर आदि गांव के रहने वाले थे। बस चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक ही स्कूल में कंप्यूटर और लिपिक का काम करता है। स्कूल संचालक ने उसके ट्रेंड न होने के बावजूद बस लेकर भेज दिया। घटना के संबंध में हादसे में घायल हुए अंकित व सोनम के पिता उड़ेरी गांव के निवासी रामपाल सिंह ने स्कूल प्रबंधक नितिनराज तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी तथा बस चालक रवि कुमार पुत्र रमेशचंद्र बादामपुर निधौली कलां के खिलाफ अवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का उपचार करती स्वास्थ्य केंद्र अवागढ़ की टीम’ जागरणअवागढ़ के ग्राम उड़ेरी के समीप अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटने के बाद क्षतिग्रस्त बस से बच्चों को निकालते ग्रामीण’ जागरणबस में सवार उड़ेरी गांव के मयंक व नमन पुत्रगण शिवप्रताप, अनूप पुत्र हरेंद्र, अंकित पुत्र धर्मवीर, मुस्कान पुत्री धर्मवीर, शांतुना पुत्र सुनील, सागर पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र भंवरपाल, वेदांत पुत्र संजय, धर्मेंद्र पुत्र पप्पू सिंह, नरोरा गांव के आरिस अली पुत्र मेंहदीहसन, विनय प्रताप पुत्र धीरेंद्र प्रताप, नरेंद्र पुत्र महावीर, अर¨वद पुत्र कुंवरपाल सिंह, पुष्पेंद्र पुत्र बाबू सिंह, सुखवीर पुत्र बाबू सिंह, मनोज पुत्र मोहन, धर्मेंद्र पुत्र मोहन, राम सिंह पुत्र ज्योतिप्रसाद, अजय प्रताप पुत्र नागेंद्र प्रताप, इच्छा पुत्री नागेंद्र, हर्ष पुत्र नरेंद्र, वर्षा कुमारी पुत्री धर्मेंद्र, शेखर पुत्र अमल सिंह, लव कुमार पुत्र संजय, अंकित पुत्र लटूरी, नेहा पुत्री रवि कुमार, नमता पुत्री रवि, कीर्ति कुमारी पुत्री सुनील, प्रशांत पुत्र प्रवीन कुमार, उपासना पुत्र प्रवीन समेत 45 बच्चे घायल हुए। दुर्घटना में मामूली रूप से चोटिल हुए बच्चों को उ