उन्नाव : दूसरे दिन काउंसिलिंग में पहुंचे 45 अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों की भीड़ कम होने से काउंसिलिंग में शनिवार की तरह मारामारी के हालात नहीं दिखे
अमर उजाला ब्यूरो, उन्नाव । 12,460 सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दूसरे दिन 45 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जिसमें उन जिलों के बीटीसी डिग्री धारकों ने भी हिस्सेदारी की जहां पद शून्य हैं। अभ्यर्थियों की भीड़ कम होने से काउंसिलिंग में शनिवार की तरह मारामारी के हालात नहीं दिखे।
बीएसए कार्यालय में काउंसिलिंग के दूसरे दिन रविवार सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थियों की चहलकदमी शुरू हो गई थी। शनिवार काउंसिलिंग के दौरान अव्यवस्थाओं में सुधार करते हुए बीएसए दीवान सिंह यादव ने अभ्यर्थियों को शुरुआत से ही कतारबद्ध कराकर नंबर से काउंसिलिंग के लिए बुलवाया। बीएसए ने कैटेगरी के अनुसार काउंटर निर्धारित कर अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा कराने की जिम्मेदारी बीईओ को दी थी। शाम पांच बजे तक चली काउंसिलिंग में 45 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
इसमें सामान्य वर्ग में 14, ओबीसी 23, एससी 7, विशेष आरक्षण वर्ग में एक अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराई है। दूसरे दिन उन जिलों के भी अभ्यर्थी पहुंचे जहां सहायक शिक्षक के पद शून्य हैं। रविवार को लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, झांसी आदि जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए। काउंसिलिंग की जिम्मेदारी बीईओ संजय यादव, जयशंकर बाजपेई, अशोक सिंह, अरुण अवस्थी, अमित द्विवेदी ने निभाई। बीएसए ने बताया कि दो दिनों में कुल 336 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी है।