इलाहाबाद : केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दीव के 46 शिक्षक 1400 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके इलाहाबाद में ट्रेनिंग लेने आए
इलाहाबाद । केन्द्र शासित प्रदेश दमन और दीव के 46 शिक्षक 1400 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके इलाहाबाद में ट्रेनिंग लेने आए हैं। प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता ग्रेड के इन नवनियुक्त शिक्षकों का दस दिवसीय सेवापूर्व प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) एलनगंज में सोमवार को शुरू हुआ।
सीमैट के निदेशक संजय सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षक एवं छात्र के बीच बहुत ही आत्मीयतापूर्ण संबंध होता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भूमिका अहम होती है। वस्तुत: शिक्षक छात्र के लिए एक रोल मॉडल होता है। उनके व्यक्तित्व का प्रभाव छात्र के जीवन शैली पर प्रतिबिम्बित होता है।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चों की प्रतिभा की पहचान करना तथा उसमें निखार लाना, यह अध्यापक का दायित्व ही नहीं है बल्कि यह अध्यापक की प्रतिष्ठा भी बढ़ाता है। बच्चे अपना विकास कर जीवन में जिस भी स्थान पर पहुंचते हैं वे अपने अध्यापक को जरूर स्मरण करते हैं, विशेष रूप से उन अध्यापकों को जिनका योगदान उनके भविष्य निर्माण में रहा हो।
इस अवसर पर दमन-दीव के सहायक राज्य परियोजना निदेशक नरेन्द्र के़ भंडारी ने कहा कि पूर्व में सीमैट इलाहाबाद द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षणों से प्रभावित होकर हम पुन: अपने अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए यहां आएं हैं। उन्होंने शिक्षा सचिव, सेजू पी़ कुरुविला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों से यह कार्यक्रम संभव हो पाया है।
विभागाध्यक्ष डॉ. अमित खन्ना ने बताया कि कार्यक्रम को नवनियुक्त अध्यापकों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया गया है। प्रवक्ता प्रभात मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके लिए दस दिनों का यहां का प्रवास अविस्मरणीय रहेगा। धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता पवन सावंत ने किया।