प्रतापगढ़ : स्कूल बंद, फिर भी बच्चे कर गए भोजन, खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के भोजन रजिस्टर को किया सील: 46 में सिर्फ दो बच्चे ही मिले मौजूद
प्रतापगढ़ : स्कूल बंद था। बच्चे नहीं आए थे। इसके बाद भी वह दोपहर का भोजन खा गए। यह खेल सामने आया है विकास खंड बाबागंज के पुरैली मकदूपुर विद्यालय में। गुरुजी ने बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी करा दिया। इसका राजफाश शुक्रवार को हुआ जब जांच को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने विद्यालय का औचक किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद को कड़ी फटकार लगाते हुए फर्जी तरीके से तैयार किए गए भोजन के रजिस्टर को सील कर दिया। इसके बाद वह भरतगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां पर सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। शौचालय न होने से उसे बनवाए जाने की बात कही।
संडवा चंद्रिका, प्रतापगढ़ : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौहानी के में विद्यालय में महज दो बच्चे ही मौजूद मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने यहां तैनात प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने गौहानी विद्यालय का किया। यहां 46 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें महज दो बच्चे ही मौजूद रहे। विद्यालय का रंगाई-पुताई का कार्य नहीं हुआ है। विद्यालय के के दौरान प्रतीत हो रहा है कि विद्यालय का कई वर्षों से पुताई नहीं कराई गई है। पुस्तक वितरण पंजिका नहीं बनाई गई है। पिछले चार फरवरी से विद्यालय में मिड-डे-मील नहीं बनवाया जा रहा है। यहां प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापक तैनात हैं। इन कमियों को देखते हुए बीईओ ने सभी शिक्षकों का वेतन रोके जाने का आदेश दिया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गोकुला का किया। यहां रसोइया ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर साल भर से प्रधान द्वारा मानदेय न दिए जाने की शिकायत की है। उन्होंने प्रधान को मानदेय देने का निर्देश दिया।