सामूहिक नकल में 5वीं की परीक्षा निरस्त
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में सामूहिक नकल कराए जाने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी के मुताबिक वहां सोमवार को पर्यवेक्षक की मौजूदगी में फिर से परीक्षा कराई जाएगी।
राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर व शमसाबाद के अलियापुर में कक्षा 5 में गणित के पेपर में ब्लैकबोर्ड पर सवाल हल कर नकल कराए जाने के सचित्र समाचार प्रकाशित हुए। प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में 25 व अलियापुर में 30 छात्र हैं। परीक्षा प्रभारी डॉ.गंगेश शुक्ला ने बताया कि दोबारा परीक्षा कराने के लिए डायट से प्रश्नपत्र का दूसरा सेट आ गया है।
शिक्षा अधिकारी करेंगे जांच
परिषदीय परीक्षा में लापरवाही की जांच खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे। हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक रामवीर ¨सह व अलियापुर के हेड मास्टर अनिल कुमार के बयान लिए जाएंगे। आठवीं की कापियों का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केंद्र पर व पाचवीं का मूल्यांकन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर शनिवार को शुरू हुआ। बढ़पुर बीआरसी पर नियुक्त किए गए 41 परीक्षकों में 16 परीक्षक नहीं आए।