इलाहाबाद : सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बालक वर्ग में 618 और बालिका वर्ग में 60 अभ्यर्थियों का अंग्रेजी शिक्षक के पद पर हुआ चयन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बालक वर्ग में 618 और बालिका वर्ग में 60 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन के लिए जल्द बुलाया जाएगा।
चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में सामान्य के 284, पिछड़ा वर्ग के 166 व अनुसूचित जाति के 166 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ऐसे ही बालिका वर्ग में सामान्य की 24, पिछड़ा वर्ग की 18 व अनुसूचित जाति की 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड व कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इसकी लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2015 को हुई थी, उसमें करीब सत्तर हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
टीजीटी-13 गणित का स्कूल आवंटन
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-13 गणित भर्ती के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के सफल अभ्यर्थियों का स्कूल आवंटन जारी कर दिया है। अनुसूचित जाति के 182 अभ्यर्थियों व अनुसूचित जनजाति के एक अभ्यर्थी का पैनल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बालक वर्ग में 618 और बालिका वर्ग में 60 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर स्कूल आवंटन के लिए जल्द बुलाया जाएगा।
चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह ने बताया कि बालक वर्ग में सामान्य के 284, पिछड़ा वर्ग के 166 व अनुसूचित जाति के 166 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। ऐसे ही बालिका वर्ग में सामान्य की 24, पिछड़ा वर्ग की 18 व अनुसूचित जाति की 18 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड व कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। इसकी लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2015 को हुई थी, उसमें करीब सत्तर हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।