फर्रुखाबाद : हाईस्कूल से स्नातक तक की परीक्षाओं में 68 फीसद अंक व बीटीसी में प्रथम आने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी भी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से बाहर हो गए
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : हाईस्कूल से स्नातक तक की परीक्षाओं में 68 फीसद अंक व बीटीसी में प्रथम आने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी भी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से बाहर हो गए हैं।
अनारक्षित वर्ग के 90 पदों के लिए 72.03 कट आफ रहा। अभ्यर्थियों की मेरिट में हाईस्कूल अंक फीसद का दसवां भाग, इंटर प्रतिशत के दो गुने का 10वां और स्नातक में प्राप्तांक फीसद के चार गुने का दसवां भाग जोड़ा जाता है। बीटीसी प्रशिक्षण में सिद्धांत और प्रायोगिक में प्रथम आने पर 24 अंक जोड़े जाते। ऐसे में सभी परीक्षाओं के 68 फीसद से अधिक प्राप्तांक वाले आवेदक ही कट आफ में आ पाए।
ओबीसी के 49 पदों के लिए 70.15 व अनुसूचित जाति के 37 पदों के लिए 65.78 कट आफ रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के चार पदों के लिए कोई अभ्यर्थी नहीं आया।