इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल बदस्तूर जारी, नकल पर नहीं लग रही रोक, 78 रेस्टीकेट
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल बदस्तूर जारी है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा की नकेल का भी नकल पर कोई असर नहीं है। शनिवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान एवं बही खाता एवं लेखा शास्त्र की परीक्षा में जमकर नकल हुई। सुबह हाईस्कूल की अलग-अलग भाषाओं की परीक्षा में भी नकल हुई। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े जिलों में 78 नकलची पकड़े गए। इलाहाबाद में 10 नकलची पकड़े गए, जबकि शाम की परीक्षा में नकल के कारण फूलपुर के एक विद्यालय की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की गई।
शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली भाषाओं की परीक्षा हुई। इसके साथ इंटर की सैन्य विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र की भी परीक्षा हुई। हाईस्कूल की परीक्षा में इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े जिलों में चार छात्र एवं तीन छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं, जिन्हें रेस्टीकेट कर दिया गया। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान एवं बही खाता तथा लेखा शास्त्र प्रथम पत्र की परीक्षा हुई। कठिन मानी जाने वाली रसायन विज्ञान की परीक्षा में जमकर नकल हुई। इसमें 55 छात्र एवं 16 छात्राएं नकल करते सचल दस्ते के हत्थे चढ़ी। इलाहाबाद में एक छात्र एवं नौ छात्राएं नकल करते पकड़ी गईं। डीआईओएस कोमल यादव ने फूलपुर सरपतिपुर के किसान इंटर कॉलेज में दूसरी पाली में जबरदस्त नकल के कारण परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में खुलेआम नकल के कारण अलीगढ़, इलाहाबाद और आजमगढ़ के तीन विद्यालयों के साथ इलाहाबाद एवं आजमगढ़ के एक-एक विद्यालय की परीक्षा निरस्त कर दी गई। बोर्ड सचिव ने इस संबंध में शनिवार को आदेश भी जारी कर दिया।
हाईस्कूल गणित एवं गृह विज्ञान की 20 मार्च को हुई परीक्षा में जमकर नकल हुई थी। अलीगढ़ के चौधरी लक्ष्मण सिंह इंटर कॉलेज दत्ताचोल बुजुर्ग, स्वामी पीतमदास कन्या इंटर कॉलेज रायपुर खास तथा डॉ रफीक खां इंटर कॉलेज डडार अलुपुरा में इन विषयों की परीक्षा में अफसरों ने सामूहिक नकल होते पकड़ा। यही हाल इलाहाबाद में धरवारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का रहा, जहां 16 मार्च को दूसरी पाली में इंटर की हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में सामूहिक नकल होते पकड़ी गई। इसके साथ अफसरों ने आजमगढ़ सुरैना के किसान इंटर कॉलेज में 21 मार्च को इंटर की भौतिक विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी थी।
बोर्ड सचिव शैल यादव के मुताबिक निरस्त परीक्षाएं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद मुख्यालय के निर्धारित केंद्रों पुन: कराई जाएंगी। इसके लिए जीआईसी या अन्य प्रतिष्ठित विद्यालय को केंद्र बनाया जाएगा। बताया कि पुन: परीक्षा की तिथि एवं केंद्र की घोषणा बाद में की जाएगी