ग्रेटर नोएडा : फर्जी हस्ताक्षर व प्रमाणपत्र से 89 स्कूलों को मान्यता, डीएम ने पकड़ा फर्जी दस्तावेजों के सहारे मान्यता देने का खेल
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में स्कूलों की मान्यता को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। स्कूल संचालक व विभागीय कर्मचारियों ने से अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर 89 स्कूलों को फर्जी नेशनल बिलिं्डग कोड (एनबीसी) प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इसके आधार पर स्कूलों को मान्यता भी मिल गई। बताया जाता है कि मौके पर बिलिं्डग बनी भी नहीं है और फाइलों में भवन बने दिखा दिए गए हैं। मामले की पूर्व में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई थी लेकिन जांच नहीं कराई गई।
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने मामले की जांच कराई तो सरकारी विभागों में चल रहे इस फर्जीवाड़े का खेल उजागर हुआ। जानकारों का कहना है कि इस तरह के घोटाले प्रदेश के अन्य जिलों में भी हो रहे हैं, यदि समूचे प्रदेश में इसकी जांच कराई जाए तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। जिन स्कूलों को फर्जी प्रमाण पत्र जारी हुए हैं, वहां पढ़ने वाले हजारों बच्चों का भविष्य दांव पर है। अधिकांश स्कूलों में मानकों के अनुसार, बिलिं्डग बनी ही नहीं है। प्रशासन ने मामले में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी है।
स्कूलों को शिक्षा विभाग की मान्यता के लिए अग्निशमन विभाग व नेशनल बिलिं्डग कोड प्रमाण पत्र होना जरूरी है। वर्ष 2015-16 में जिले में 184 शिक्षण संस्थाओं को सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा के यहां से मान्यता दी गई थी। सीडीओ माखन लाल गुप्ता ने सभी 184 प्रमाण पत्रों की जांच की। जो हकीकत सामने आई, उसमें 89 प्रमाण पत्र फर्जी मिले। विभाग ने इन प्रमाण पत्रों को जारी करने से इंकार किया। जूनियर इंजीनियरों के फर्जी हस्ताक्षर प्रमाण पत्र तैयार किए गए। मामला उजागर होने पर शिक्षा विभाग की कार्यशैली संदेह के दायरे में है। सवाल है कि शिक्षा विभाग के पास प्रमाण पत्र कहां से पहुंचे। स्कूलों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
डीएम ने पकड़ा फर्जी दस्तावेजों के सहारे मान्यता देने का खेल
मौके पर बिल्डिंग बनी नहीं और फाइलों में दिखा दिए गए भवन1स्कूलों को फर्जी प्रमाण पत्र पर मान्यता दी गई है। जांच में कई एनबीसी प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। स्कूलों की मान्यता रद करने एवं विधिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेज दी गई है।1एनपी सिंह, डीएम गौतमबुद्ध नगर