मतदाता पर्ची को लेकर प्रशासन सख्त, नपेंगे बीएलओ
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग से मिली मतदाता पर्ची को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। चेताया कि मतदान के चौबीस घंटे पहले मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुरक्षा के साथ ही साथ हर तरह की सुविधाओं को लेकर समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। जिले के 71 आदर्श मतदान केंद्रों को जहां सभी सुविधाओं से लैस करने की हिदायत दी गई है तो वहीं अन्य केंद्रों को भी पेयजल, शौचालय, बिजली और रोड कनेक्टिविटी आदि को करीब- करीब सुसज्जित कर दिया गया है। इसी क्रम में मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त मतदाता पर्ची भी पहुंचाने के लिए आयोग का निर्देश है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ग्यारह लाख 31 हजार से अधिक मतदाता हैं। मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अफसरों को सौंपी गई है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पर्ची को भेज दिया गया। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ¨सह मतदाता पर्ची को लेकर सख्त हैं। उनका कहना है कि मतदाताओं तक मतदाता पर्ची पहुंचाने लिए संबंधित बीएलओ घर- घर जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-यहां करें शिकायत
मतदाताओं तक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची पहुंचाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है। यदि आपको निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान पत्र या मतदाता पर्ची आदि को लेकर कोई दिक्कत है तो जिला निर्वाचन कार्यालय 05414- 250813 और कंट्रोल रूम 05414-250371 पर किसी कार्य दिवस पर कर सकते हैं।
-तीनों विस में वोटरों की संख्या
विधानसभा मतदाता
भदोही 4,14,944
ज्ञानपुर 3,67,511
औराई 3,48,587