सहरानपुर : सचल दस्तों की टीम ने हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर में दो नकलचियों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा
अमर उजाला ब्यूरो सहारनपुर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा में बृहस्पतिवार को हाईस्कूल की विज्ञान व इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षा संपन्न हुई। हाईस्कूल में 2384 तथा इंटर में 532 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। सचल दस्तों की टीम ने हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर में दो नकलचियों को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा है।
प्रथम पाली में दसवीं का विज्ञान और इंटरमीडिएट की चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक तथा रंजन कला विषय की परीक्षा हुई। हाईस्कूल विज्ञान में पंजीकृत 39968 विद्यार्थियों में से 37784 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 2384 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट चित्रकला आलेखन की परीक्षा में 9788 पंजीकृत विद्यार्थियों में 8956 परीक्षा में शामिल हुए। 532 अनुपस्थित रहे।
चित्रकला प्राविधिक में 551 पंजीकृत में से 506 ने परीक्षा दी। 45 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। रंजनकला कला में 20 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा में दो नकलचियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक के सचल दस्ते ने बीडी इंटर कॉलेज खेड़ामुगल में एक और एमएसडी इंटर सीढक़ी चौक से एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है। दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं सीज कर दी गई।