लखनऊ : स्कूलों में मनाया गया कृमि दिवस, कुछ बच्चों ने उल्टी महसूस होने की शिकायत की
लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के 43 जिलों में स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजॉल दी गई। मथुरा, हापुड़, रायबरेली के निजी स्कूलों में कुछ बच्चों ने उल्टी महसूस होने की शिकायत की। हालांकि सभी बच्चे प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गए। जो बच्चे दवा खाने से छूट गए हैं उन्हें चार मार्च को मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।
बताते चलें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी सहित 44 जिलों में मंगलवार को दवा खिलाने का कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि फतेहपुर में चुनाव के चलते दवा नहीं खिलाई गई। यहां अब 18 मार्च को दवा खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. हरी ओम दीक्षित ने बताया कि सभी जगह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के 43 जिलों में स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजॉल दी गई। मथुरा, हापुड़, रायबरेली के निजी स्कूलों में कुछ बच्चों ने उल्टी महसूस होने की शिकायत की। हालांकि सभी बच्चे प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गए। जो बच्चे दवा खाने से छूट गए हैं उन्हें चार मार्च को मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी ।
बताते चलें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी सहित 44 जिलों में मंगलवार को दवा खिलाने का कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि फतेहपुर में चुनाव के चलते दवा नहीं खिलाई गई। यहां अब 18 मार्च को दवा खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. हरी ओम दीक्षित ने बताया कि सभी जगह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।