कानपुर देहात : हाईस्कूल में दूसरे की जगह पेपर देने पहुंचा 'मुन्ना भाई'
कानपुर देहात। प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी 'मुन्ना भाई' बैठने लगे हैं। सोमवार को रसूलाबाद क्षेत्र के जागेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे की जगह हाईस्कूल गणित का पेपर दे रहे 'मुन्ना भाई' को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। कार्रवाई के भय से वह परीक्षा केंद्र से भाग निकला। गेट पर मौजूद होमगार्ड ने रोकना चाहा तो धक्का देकर उसे गिरा दिया और फरार हो गया। केंद्र व्यवस्थापक ने कहा है कि वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
सोमवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित का पर्चा था। कठारा के जागेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज में परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से चल रही थी। इस बीच कक्ष निरीक्षक ने एक परीक्षार्थी का वेरीफिकेशन और एडमिट कार्ड जांचा। फोटो साफ नहीं होने पर शंका हुई तो परीक्षार्थी से पूछतांछ की। परीक्षा देने आया युवक घबरा गया और पलक झपकते ही कमरे से भाग निकला। इस तरह अचानक उसके भाग निकलने पर कॉलेज में हड़कंप मच गया। उसे पकड़ने को कक्ष निरीक्षक ने गेट पर मौजूद होमगार्ड को आवाज दी। होमगार्ड ने युवक का रास्ता रोका मगर युवक नहीं रुका। होमगार्ड को धक्का देकर गिरा दिया और खेतों से होकर फरार हो गया।
केंद्र व्यवस्थापक कुलदीप कुमार ने बताया कि भागे युवक की पहचान गोलू उर्फ अभय प्रताप के रूप में हुई है। वह रसूलाबाद क्षेत्र के ही गांव सिसाही का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि सिसाही गांव के आरके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सेंटर उनके यहां आया था। गोलू पंजीकृत परीक्षार्थी संजू की जगह पेपर दे रहा था। उन्होंने इस बात की भी संभावना जताई कि गोलू पहले के पेपर भी संजू की जगह दे चुका होगा। कक्ष निरीक्षक को धोखा देने के लिए प्रश्न पत्र पर लगी मूल परीक्षार्थी की फोटो गोलू ने खुरच दी थी।