बलिया : पान-मसाला संग ‘टी-शर्ट’ पर भी प्रतिबंध, विद्यालयों में मोबाइल प्रयोग कतई न किया जाए, बीएसए के जारी फरमान का दिखने लगा विद्यालयों पर असर, आखिर मिड डे मील की सूचना होगी कैसे?????
बलिया : स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ स्कूलों में अनुशासन को लेकर योगी सरकार के आदेश पर अमल करते हुए प्रभारी बीएसए मोतीचंद्र चौरसिया ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए। कहा कि कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में पान-मसाला, गुटखा व खैनी-बीड़ी इत्यादि धुम्रपान पर तो निषेध रहेगा ही, शिक्षक किसी भी दशा में ‘टी-शर्ट’ पहनकर स्कूल नहीं जाएंगे।बीएसए ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशका हर हाल में अनुपालन होगा। विद्यालय परिसर को पूरी तरह धुम्रपान निषेध एरिया घोषित किया गया है। संकुल प्रभारी भ्रमण कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।
शिक्षक किसी भी हाल में विद्यालय अवधि में पान मसाला, गुटका, तंबाकू, सिगरेट आदि का प्रयोग नहीं करेंगे। यदि कोई दूसरा भी करता हो तो उसे समझाएंगे। बीएसए ने कहा कि सभी अध्यापक मर्यादित परिधान ही पहनें। टी-शट्र्स आदि का प्रयोग न करें। प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना कराने के साथ ही घंटे का प्रयोग स निश्चित हो। वहीं विद्यालयों में मोबाइल प्रयोग कतई न किया जाए। चस्पा की गईं सूचनाएं प्रभारी बीएसए मोतीचंद्र चौरसिया द्वारा जारी दिशा-निर्देश का असर जिले के स्कूलों में भी दिखना शुरू हो गया है। गुरुवार को उप्रावि हल्दी के प्रधानाध्यापक अजेय किशोर सिंह ने स्कूल परिसर में इस संबंध में जगह-जगह सूचना चस्पा कराई। सूचना के जरिए न सिर्फ स्वच्छता की बात कही गई है, बल्कि धुम्रपान को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
वहीं, खंडशिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर बीआरसी बेलहरी में भी उक्त सूचनाएं चस्पा की गईं हैं। उधर, एनपीआरसी समन्वयक ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने क्षेत्र में भ्रमण कर शिक्षकों को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।
🌑 हल्दी बीआरसी पर चस्पा नोटिस’ जागरण’
🔴 कहा, सभी अध्यापक पहनें मर्यादित परिधान
🔵 विद्यालय परिसर में मोबाइल का न करें प्रयोग