वाराणसी : नकल करने और कराने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर
वाराणसी। यूपी बोर्ड की 16 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी हो गईं हैं। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा गया है कि नकल रोकने की जिम्मेदारी उनकी है। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रहेगी। नकल करने वाले और कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दर्जा दिया जाएगा।
क्वींस कॉलेज में मंगलवार को आयोजित केंद्र व्यवस्थापकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी योगेश्वरराम मिश्र ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक चाहें तो कोई नकल नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह खुद महत्वपूर्ण विषयों वाले दिन परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ढंग से लोग परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए दबाव डाल रहे थे, उससे साफ है कि उनका निहित स्वार्थ है। ऐसे केंद्रों पर कड़ी नजर रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी केंद्र व्यवस्थापक के सामने कोई समस्या है, तो उन्हें जरूर बताएं।
बैठक में एसपी (क्राइम) त्रिभुवन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय सिंह, क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.राजेश सिंह यादव आदि मौजूद थे।
सरकार बदलने का भी दिखा असर
बैठक में इशारों ही इशारों में केंद्र व्यवस्थापकों को बताया गया कि सरकार बदल गई है। उसी पार्टी की सरकार आ गई है जिसने नकल अध्यादेश लागू किया था।
सात जोन में बंटे परीक्षा केंद्र
सभी 165 परीक्षा केंद्रों को सात जोन और 23 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में छह या सात केंद्र होंगे। एक जोन में तीन सेक्टर हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। जोनल स्तर पर जोन मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
नकलचियों को पकड़ने के लिए छह उड़ाका दल
नकलचियों को पकड़ने के लिए छह उड़ाका दल बनाया गया है। प्रत्येक उड़ाका दल में चार सदस्यों के अलावा दो सुरक्षाकर्मी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय), बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखाधिकारी के नेतृत्व में उड़ाका दल का गठन किया गया है। प्रत्येक दल में एक महिला सदस्य होगी।
परीक्षा केंद्रों की संख्या-165
जिला कारागर में भी एक परीक्षा केंद्र
हाईस्कूल में बालक- 34323
हाईस्कूल में बालिका- 33055
इंटर में बालक 29957
इंटर में बालिका 28607
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...