हाथरस : बोर्ड परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों की सूची जारी
हाथरस। बोर्ड परीक्षा के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों की जिम्मेदारी संभालने वालों की सूची विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। जिससे साफ हो रहा है कि इस बार प्राइवेट विद्यालयों में बने परीक्षा केन्द्रों की जिम्मेदारी, उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य ही संभालेंगे। पिछले कई सालों में वित्तविहीन विद्यालयों में बने परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी केन्द्र व्यवस्थापक की भूमिका में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन शायद इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि शासन ने भी इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को कोई निर्देश नहीं दिए हैं, तभी तो प्राइवेट कॉलेजों में बने परीक्षा केन्द्रों पर उन्हीं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है।
डीआईओएस जितेन्द्र कुमार मलिक का कहना है कि प्राइवेट विद्यालयों में बने परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के सम्बन्ध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्हीं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है।