विद्यालय के गेट पर पांच साल से लटका है ताला
संवाद सूत्र, आकू: गांव नन्हेड़ा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मुख्य गेट पर पांच साल से ताला लटका है। यहां के बच्चों को जूनियर स्तर की शिक्षा के लिए दूसरी जगह और दूर जाना पड़ता है। यहां पर किसी शिक्षक की तैनाती तक नहीं है।
आकू के गांव नन्हेड़ा में प्राथमिक विद्यालय संचालित है। प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद यहां के बच्चों को जूनियर स्तर की शिक्षा के लिए बाहरी स्कूलों में जाना पड़ता था। ग्रामीणों ने यहां पर जूनियर हाईस्कूल बनाए जाने की मांग उठाई थी। इसके बाद साल 2011 में जूनियर हाईस्कूल का निर्माण कराया गया था। बताया जाता है कि उस वर्ष करीब सात बच्चों ने कक्षा छह, सात व आठ में प्रवेश लिया था। विद्यालय का सत्र शुरू होने पर यहां पर विभागीय स्तर पर एक शिक्षक की तैनाती की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उक्त शिक्षक ने अपना स्थानांतरण दूसरे स्थान पर करवा लिया। इसके चलते जिन बच्चों ने प्रवेश लिया था, उनकी शिक्षा भी अधर में लटक गई। किसी तरह उनका शैक्षिक सत्र पूरा हुआ। इसके बाद स्कूल के गेट पर ताला लटक गया। प्रधान ममता देवी, राजवीर ¨सह कल्याण ¨सह, कलवा, फुरकान, वीर ¨सह आदि ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा के प्रति अफसर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय स्तर पर करते हुए विद्यालय संचालित कराए जाने की मांग उठाई है।
इनका कहना है
मामला बेहद गंभीर है। जल्द मौके का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
-सुभाष कुमार, खंड शिक्षाधिकारी