मुरादाबाद : मानसिक तनाव से परेशान बीएसए स्वास्थ्य अवकाश पर, पहले भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहता था लेकिन अब उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरूप कार्य न करने पर बीएसए सुर्खियों में
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बीएसए कार्यालय इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। पहले भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहता था लेकिन अब उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरूप कार्य न करने पर बीएसए सुर्खियों में हैं। मानसिक तनाव से परेशान बीएसए संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को अपनी बीमारी के चलते स्वास्थ्य अवकाश का प्रार्थना पत्र एडी बेसिक भगवत पटेल के पास भिजवा दिया है और अपना सीयूजी मोबाइल डिप्टी बीएसए विशु गर्वियाल के पास भिजवाया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद नियम के विरुद्ध तरीके से स्थानांतरण में संशोधन को लेकर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीएसए भी स्थानांतरण में संशोधन को लेकर किसी दबाव में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे साफ है कि बीएसए व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों में अब ठन गई है। शिक्षा का सत्र समाप्ति की ओर है और नई सरकार के गठन व परीक्षाओं में व्यस्त शिक्षकों को देखते हुए बीएसए ने संशोधन करना उचित नहीं माना। वहीं अभी संशोधन को लेकर शासनादेश भी नहीं है। सूत्रों के अनुसार बीएसए अगर संशोधन करते हैं तो खुद फंस सकते हैं लेकिन पूर्व सरकार के नेता अपने चहेतों के स्थानांतरण में संशोधन कराना चाहते हैं और इसकी पैरवी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से कराई गई है। जिसे मानने से बीएसए ने इन्कार कर दिया। वे उच्च अफसरों के न तो फोन उठा रहें हैं और न ही कार्यालय में बैठ रहें हैं। उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के फोन नहीं उठाने से बीएसए के खिलाफ शासन को लिखा जा चुका है। डिप्टी बीएसए विशु गर्वियाल ने बताया कि सीयूजी नंबर मेरे पास है। बीएसए ने स्वास्थ्य अवकाश का प्रार्थना पत्र एडी बेसिक को भेज दिया है।
----------
समस्याएं लेकर आ रहे शिक्षक लौटे
कार्यालय में बीएसए संजय कुमार सिंह के नहीं बैठने से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कई शिक्षक मंगलवार को बैरंग लौट गए। बीएसए का स्वास्थ्य अवकाश मिलने पर अब डिप्टी बीएसए की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने मंगलवार को कार्यालय के कई जरूरी कामकाज निपटाए।
---------------
कोर्ट की अवमानना में याचिका दर्ज
बीएसए कार्यालय में मिड डे मील जिला समन्वयक को हटाने का मामला भी बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट ने हटाने के आदेश निरस्त करते हुए जिला समन्वयक को ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे लेकिन ज्वाइन नहीं कराया गया है। अब जिला समन्वयक ने हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना को लेकर कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मिड डे मील में अनियमिताएं व स्कूलों में गंदगी मिलने पर जिला समन्वयक मिड डे मील को डीएम के निर्देश पूर्व बीएसए कांता प्रसाद ने हटा दिया था।