बरेली : परिषदीय स्कूलों में तीन नहीं अब पांच दिन में परीक्षाएं संपन्न होंगी। बेसिक शिक्षा सचिव ने तीन दिन में परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए थे।
परिषदीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए शासन से कैलेंडर बनाकर भेजा गया था, जिसमें पेपर बनाने से परीक्षाएं संपन्न कराने और परीक्षाफल तैयार करने तक की सूचना दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में 18 से 21 मार्च तक परीक्षा संपन्न करानी थी, लेकिन जूनियर स्कूलों के छात्र-छात्राओंको पेपर देने के साथ नैतिक शिक्षा की परीक्षा देनी होती है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसए चंदाना राम इकबाल यादव ने बताया कि कक्षा छह से आठ तक होने वाले 12 प्रश्न पत्रों की परीक्षा तीन दिन में संपन्न कराने में मुश्किल होगी। छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए परीक्षा 18 से 23 मार्च तक संपन्न होगी।