कानपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा में इस तरह चल रही थी ‘धड़ल्ले से नकल’
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर । गुरुवार को कानपुर देहात के अकबरपुर में बने एक एग्जाम सेंटर में धड़ल्ले से नकल होती पकड़ी गई। तहसीलदार उमेशचंद्र शुक्ला ने पूरे केंद्र की परीक्षा निरस्त कर तीन कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जारी योगी सरकार के सख्त फरमान के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू होग गई है।
तहसीलदार ने अकबरपुर क्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया। अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई। इसपर पूरी परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की गई। वहीं, तीन कक्ष निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ केंद्र व्यवस्थापक पर भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। अकबरपुर के तहसीलदार उमेशचंद्र शुक्ला ने सुबह की पाली में रामजानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरियापुर, नवाब सिंह इंटर कॉलेज कुंभी में निरीक्षण किया। इसके बाद वह अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां पर कक्ष संख्या 8, 9 व 10 में भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद की गई। परिसर में भी नकल सामग्री फैली हुई थी।
बड़ी संख्या में साल्वड पेपर व नकल सामग्री मिली
गुरुवार को हरदोई के एसडीएम सदर ने एसएस डिग्री कॉलेज जतुली में छापेमारी कर सामूहिक नकल पकड़ी। बड़ी संख्या में साल्वड पेपर मिले। हाल यह रहा कि दो बोरियों में साल्वड पेपर भरे गए। कई कक्षों में सभी परीक्षार्थियों की कापियां एक जैसी मिलीं। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों के पास मिले भी सीज किए हैं। एसडीएम ने रिपोर्ट डीएम को भेज दी है।
एसडीएम सदर सर्वेेश गुप्ता गुरुवार सुबह हरियावां के एसएस डिग्री कॉलेज जतुली पहुंचे। यहां पर बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र और बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा दे रहे थे। कॉलेज के प्रबंधक सपा नेता (ब्लॉक प्रमुख बावन) धर्मेंद्र सिंह हैं। एसडीएम के आने की खबर मिलते ही परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। परीक्षार्थी नकल सामग्री कॉलेज के बाहर फेंकने लगे। इनमें गाइडें शामिल थीं। एसडीएम ने लेखपालों को गाइडें उठाकर लाने को कहा। लेखपाल बाहर से सॉल्वड पेपर लेकर आए। जिन्हें एसडीएम ने दो बोरियों में सील करा दिया। इस दौरान एक छात्र को नकल करते भी पकड़ा। छापेमारी के दौरान उन्होंने कक्ष निरीक्षकों की तलाशी ली। तलाशी में कक्ष निरीक्षकों के पास से 16 मोबाइल मिले। उन्होंने गाइडों व मोबाइल को सील कर दिया। एसडीएम सदर ने ताया कि कॉलेज में सामूहिक नकल पकड़ी गई है। जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सामूहिक नकल मिलने पर केंद्र की परीक्षा निरस्त करने और केंद्र व्यवस्थापक समेत शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस कमलाकर पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्राें के निरीक्षण कर लौटते समय एसएस डिग्री कॉलेज जतुली हरियावां पहुंचे थे। तब तक पेपर छूट गया था। केंद्र पर नकल की शिकायत मिली थी।