मिर्जापुर : नवोदय विद्यालय पटेहरा की स्टाफ नर्स रीता पांडेय व खानपान सहायक राकेश सिंह को निलंबित कर दिया है, इस मामले में अभी चार के खिलाफ जांच चल रही
ब्यूरो/ अमर उजाला/ मिर्जापुर । नवोदय विद्यालय संगठन एडिशनल कमिश्नर, लखनऊ अंबेश कुमार सिंह ने दो फरवरी को दूषित भोजन से बच्चों के बीमार होने के मामले में नवोदय विद्यालय पटेहरा की स्टाफ नर्स रीता पांडेय व खानपान सहायक राकेश सिंह को निलंबित कर दिया है। इस मामले में अभी चार के खिलाफ जांच चल रही है।
बसंत पंचमी के दिन दो फरवरी को दूषित भोजन से विद्यालय के 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। हालत गंभीर होने पर तीन को वाराणसी भेजना पड़ा था। लगातार तीन दिनों में बच्चों के बीमार होने का सिलसिला जारी था। विद्यालय प्रशासन पंचामृत दूषित होने की बात कह रहा था जबकि जांच में खाना दूषित होने की बात सामने आई है। जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर एडीएम विजय बहादुर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई थी और लखनऊ की टीम भी जांच की थी।
प्रशासन ने तीन लोगाें आरोपी बनाया जबकि लखनऊ की टीम ने चार को आरोपी बनाया था। आरंभिकजांच में दो लोगों जिम्मेदार पाए गए हैं। नवोदय विद्यालय संगठन के एडिशनल कमिश्न लखनऊ अंबेश कुमार ने नवोदय विद्यालय पटेहरा में तैनात स्टाफ नर्स रीता पांडेय व मेस के खानपान सहायक राकेश सिंह को निलंबित कर दिया है।