गोण्डा : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीईओ मुख्यालय अविनाश दीक्षित पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी
कोतवाल को मिली जांच : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की तहरीर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाल को मामले में जांच कर आख्या देने को कहा है।
संसू, गोंडा: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बीईओ मुख्यालय अविनाश दीक्षित पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। संघ के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि खंड शिक्षा अधिकारी पद का दुरुपयोग करके शिक्षकों से रुपये की मांग करते हैं तथा पैसा न देने पर निलंबन की कार्रवाई कराते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र कर्नलगंज के जूनियर गौरा सिंहपुर के प्रधानाध्यापक मनोज से 23 मार्च को 20 हजार रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर अगले दिन सुबह 8:30 पर उनका स्कूल चेक किया। प्रधानाध्यापक द्वारा बीईओ शिवकुमार से छुट्टी लेने के बाद भी उन्हें निलंबित करने की संस्तुति कर दी। इससे वे निलंबित हो गए। उन्होंने बीईओ पर धन उगाही, कूटरचित ढंग से रिपोर्ट तैयार करने, शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न करने, पद का दुरूपयोग व शासनादेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित आरोपों को निराधार बताया है।
बीएसए व टीम के दूसरे बीईओ को बचाया : जूनियर गौरा सिंहपुर में दो खंड शिक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जांच की थी लेकिन संघ ने तहरीर केवल एक ही बीईओ के विरुद्ध दी है। इसमें बिना तथ्यों की पड़ताल किए ही निलंबन की कार्रवाई करने वाले बीएसए पर भी संघ मेहरबान दिख रहा है। इससे एसोसिएशन के प्रार्थना पत्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं।