हापुड़ : प्रधानाचार्य की डांट से शिक्षक हुआ बेहोश, मेरठ रैफर
हापुड़ । बाबूगढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश पत्र न मिलने से हंगामा कर रहे छात्रों को समझा रहे शिक्षकों को प्रधानाचार्य ने डांटा तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में साथी शिक्षकों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन मानसिक अवस्था ठीक न होने के चलते उसे में मेरठ रेफर कर दिया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पर मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के चलते विद्यालय में प्रवेश पत्रों का वितरण हो रहा है, लेकिन कुछ छात्रों की उपस्थिति कम होने के कारण प्रधानाचार्य ने प्रवेश पत्र देने से मना कर दिया। छात्रों द्वारा गुहार लगाने के बाद भी जब प्रवेश पत्र न मिले तो छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया तथा धरने पर बैठ गए। इसी बीच गणित विषय के सीनियर शिक्षक जगदीश कुमार छात्रों को समाझाने लगे। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को काफी डांटा, प्रधानाचार्य की डांट से शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़ा। शिक्षक का मानसिक संतुलन बिगड़ता देख साथी शिक्षक उन्हें तुरंत सीएचसी में लेकर गए, लेकिन हालत ठीक न होने के चलते उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित शिक्षक ने बताया कि प्राचार्य द्वारा उनका काफी शोषण किया जा रहा है, उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता। विद्यालय में उपस्थित होने के बाद भी प्रधानाचार्य रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज कर देते हैं, कई बार हाथापाई तक की भी कोशिश की।
मंगलवार को भी वह हंगामा कर रहे छात्रों को समझा रहे थे, लेकिन प्राचार्य व उनके साथ आए एसएचओ बाबूगढ़ ने उन्हें जमकर लताड़ा। वहीं प्राचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम थी, उनके प्रवेश पत्र रोक लिए गए थे, बाद में चेतावनी देकर प्रवेश पत्र दे दिए गए, उनके द्वारा किसी से कोई अभद्रता नहीं की गई।