इलाहाबाद : प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री का निर्देश बेअसर, जमकर हुई नकल
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम समेत अन्य अफसरों को यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के निर्देश दिए। मंत्री जिस वक्त अफसरों को परीक्षा में सख्ती का निर्देश दे रहे थे, उसके पहले सुबह हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा और उसके बाद दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में जमकर नकल हुई। दिन में मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश का दूसरी पाली की परीक्षा में रत्ती भर असर नहीं दिखा। परीक्षा के दौरान इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े जिलों में हाईस्कूल के 140 तथा इंटरमीडिएट के 33 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए। इलाहाबाद में मेजा, मांडा, जसरा आदि के ज्यादातर स्कूलों में खुलेआम नकल हुई। बारा, जारी बाजार, जसरा के स्कूलों के कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त करने के साथ दो स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया गया।
सुबह हाईस्कूल की परीक्षा में विभिन्न जिलों में 94 छात्र एवं 46 छात्राएं नकल करते सचल दस्ते के हत्थे चढ़े, जिन्हें रस्टीकेट कर दिया गया। दूसरी पाली में इंटर की भौतिक विज्ञान तथा व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार दूसरे प्रश्न पत्र तथा कृषि शस्य विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। भौतिक विज्ञान की परीक्षा में हर जिले में नकल का खुला खेल चला। इस दौरान विभिन्न जिलों में 26 छात्र एवं सात छात्राएं नकल करती पकड़ी गईं।
इलाहाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर भी दोनों पालियों में जमकर नकल हुई। मेजा, मांडा रोड, मांडा, कोरांव, होलागढ़, फूलपुर, हंडिया, करछना, भीरपुर, लेड़ियारी संवाददाताओं के अनुसार केंद्रों पर नकल कराने वालों की भीड़ जुटी रही। प्रश्नपत्र के सवालों को पर्ची पर हल करके कमरों में पहुंचे गए। कई केंद्रों पर विद्यार्थियों ने गाइड, कुंजी, पर्ची लेकर खुलेआम नकल की। इलाहाबाद में सुबह की पाली में आठ छात्र एवं दो छात्राएं नकल करती पकड़ी गईं। सहबाजपुर के विकास इंटर कॉलेज से तीन छात्रा, एक छात्र, जसरा छित्तुपुर के सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज से एक छात्र दो छात्रा, कौधियारा बजहिया के एसके इंटर कॉलेज से एक छात्रा को रस्टीकेट किया गया। बारा के सोनवे स्थित वैशाली हायर सेकेंड्री स्कूल में एक कर्मचारी को कार्यमुक्त किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा मे 13 छात्र एवं पांच छात्राएं पकड़ी गईं। हंडिया मोटिहा के पब्लिक इंटर कॉलेज तथा जारी बाजार के कमला अग्रहरि इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्था को नोटिस जारी किया गया। साथ ही एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किया गया।
जसरा के ईश्वरदीन छेदी लाल इंटर कॉलेज में एक कक्ष निरीक्षक को अपनी साली और भाई की पत्नी को नकल कराते पकड़ा गया। सचल दस्ते ने शिक्षक रामराज को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया। नियम के तहत शिक्षक के परिवार का कोई सदस्य परीक्षा दे रहा है तो वह वहां ड्यूटी नहीं कर सकत्रे लेकिन रामराज ने झूठ बोलकर ड्यूटी लगवाई थी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने में अफसर भी नाकाम साबित हो रहे हैं। बृहस्पतिवार को मेजा के भगवान दीन सिंह इंटर कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा में जांच करने पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र की जीप से कॉलेज पहुंचे तो वहां बाहर मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया और वाहन पर पथराव का प्रयास किया। उन्होेेंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा। इसके बाद मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर करीब दो घंटे बैठे रहे। इससे परीक्षार्थियों को नकल का मौका नहीं मिला। इस विद्यालय में परीक्षा चपरासियों के भरोसे कराई जा रही है। आरोप है कि डीआईओएस के यहां से इस विद्यालय के लिए कक्ष निरीक्षक भेजे ही नहीं गए। सिरसा के एक केंद्र पर एक छात्रा से नकल के लिए रकम की मांग की गई। आरोप है कि रकम न देने पर छात्रों को परेशान किया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जानकारी मिलने पर छात्रा के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और हंगामा कर दिया। बाद में मामले को शांत कराया गया।
यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार तक कुल पांच लाख 25 हजार 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसमें हाईस्कूल के विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख 20 हजार 176 एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या दो लाख चार हजार 845 है।