स्कूलों में बच्चों ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार
संवाद सूत्र, गंजमुरादाबाद : नगर के उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने पर्यावरण, प्रदूषण, आक्सीजन बनाने की विधि के चित्र बनाकर समझाया। विज्ञान मेले में ग्राम सुल्तानपुर स्थित उप्रा विद्यालय के छात्र अभिषेक ने अनुकूलन के विषय में बताया कि जलीय जंतुओं का मुंह नुकीला होता है जिससे उन्हें पानी चीरने में आसानी होती है। वहीं पक्षियों की हड्डियां खोखली होती हैं जिससे उनका शरीर हल्का होता है जो उड़ने में सहायक होता है। ग्राम कलवारी विद्यालय के छात्र आकाश ने बताया कि पोटेशियम क्लोरेट व मैगनीज डाइआसाइड मिलाकर गर्म करने से ऑक्सीजन गैस बनती है। इसी क्रम में ग्राम अमीरपुर नेवादा विद्यालय के छात्रों ने बताया कि किसी ठोस वस्तु का आकार निश्चित होता है जबकि द्रव व गैस का आकार अनिश्चित होता है। रतई पुरवा स्थित विद्यालय के छात्र अभिषेक ने प्रकाश के श्रोतों के विषय में, अकबरापुर विद्यालय के रोहित कुमार ने वायु दबाव, ग्राम मटुकरी विद्यालय के छात्र शिवम ने विद्युत के सुचालक व कुचालक की जानकारी का तरीका समझाया। इसी तरह ग्राम दशगवां, बेहटाकक्ष, रसूलपुर, बल्लापुर और लहरापुर आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी विज्ञान संबंधी ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता व विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकांए मौजूद रही।