महराजगंज : कलेक्ट्रेट में सुबह आठ बजे से होगी मतगणना, हर मेज पर रहेंगे माइक्रो आब्जर्वर तैयार करेंगे मतगणना शीट,.सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कार्मिक ग्रहण कर लेंगे स्थान
जागरण संवाददाता, महराजगंज : कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबुल बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में डीएम ने कहा कि 11 मार्च को प्रात: छह बजे सभी मतगणना कार्मिक आकर स्थान ग्रहण कर लें, जिससे समय से सभी की उपस्थिति दर्ज की जा सके।
मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्ध सैनिक बल के अलावा एएसपी, चार पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 24 एसआइ व 375 आरक्षी तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल पर बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, मतगणना अभ्यर्थी व गणना अभ्यर्थी को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी राम नेवास ने कहा कि प्रत्येक चक्र में दो मशीन से गणना की जांच प्रेक्षक करेंगे। इसलिए गणना की जांच में सतर्कता बरतें। रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशानुसार मतगणना करें तथा शीट आरओ टेबिल पर उपलब्ध कराएं। गणना शीट भरते समय सावधानी बरतें और त्रुटिहीन परिणाम दें। गणना बोलकर वहां बैठे एजेंट को नोट कराना होगा । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मेज पर माइक्रो आबजर्वर भी रहेंगे जो अलग से मतगणना शीट तैयार कर सीधे प्रेक्षक को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान कार्मिकों को फोटो युक्त पहचान पत्र उपलब्ध कराया। एडीएम आरपी कश्यप ने बताया कि मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर मोबाइल, पान मसाला, सिगरेट, लाइटर, माचिस, बीड़ी, तंबाकू ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मतगणना कार्य मनोयोग से करें और लापरवाही न बरतें।
प्रशिक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि ईवीएम की कंट्रोल यूनिट का नंबर व पता का मिलान करके ही सील खोलें। प्रत्येक शीट पर बूथ का नंबर व नाम संख्या लिखना अनिवार्य है। दूसरे चक्र की मतगणना 14 मेजों पर मतों की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू की जाएगी। इसलिए तेजी से कार्य निपटाने का प्रयास करें। इस दौरान डीडीओ राधेश्याम, अजय यादव व मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।
🔵 हर मेज पर रहेंगे माइक्रो आब्जर्वर तैयार करेंगे मतगणना शीट
🌑 सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कार्मिक ग्रहण कर लेंगे स्थान